News Saga Desk
नई दिल्ली | वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट “ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2026-27” में कहा है कि भारत आने वाले दो वर्षों तक जी-20 देशों में सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2027 तक भारत की जीडीपी वृद्धि दर औसतन 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। मूडीज़ ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) का असर वैश्विक व्यापार पर अवश्य पड़ा है, लेकिन भारत की आर्थिक रफ्तार पर इसका कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखा है।
निर्यात में मजबूती, झटकों के बावजूद संतुलन बनाए रखा
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी बाज़ार में गिरावट आने के बावजूद भारतीय निर्यातकों ने अन्य देशों में अपने निर्यात को बढ़ाकर स्थिति को संभाला है। सितंबर माह में भारत का कुल निर्यात 6.75 प्रतिशत बढ़ा, जबकि अमेरिका को भेजे गए निर्यात में 11.9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। मूडीज़ का मानना है कि भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत बुनियादी ढांचे में निवेश, घरेलू उपभोग की वृद्धि और निर्यात के विविधीकरण से बल मिलेगा। हालांकि, निजी क्षेत्र का बड़ा निवेश अभी भी सतर्क रुख अपनाए हुए है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक की संतुलित मौद्रिक नीति और नियंत्रित महंगाई दर ने देश की आर्थिक स्थिरता को बनाए रखा है। मूडीज़ के अनुसार, अक्टूबर में रेपो दर को यथावत रखने से यह संकेत मिलता है कि आरबीआई मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रखते हुए विकास को प्राथमिकता दे रहा है।
No Comment! Be the first one.