‘क्रिमिनल जस्टिस-4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

News Saga Desk

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मशहूर वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के अब तक तीन सीजन दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जा चुके हैं। बीते साल मेकर्स ने इसके चौथे सीजन की घोषणा की थी और अब आखिरकार ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने चर्चित किरदार माधव मिश्रा के रूप में लौट रहे हैं। ट्रेलर में उनका दमदार और असरदार अवतार देखने को मिल रहा है, जहां वह एक नए केस को सुलझाते नजर आ रहे हैं।

इस बार ‘क्रिमिनल जस्टिस-4’ की कहानी एक रसूखदार परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक चौंकाने वाले मर्डर केस में फंस जाता है। यह मामला शुरुआत में आसान और सीधा नजर आता है, लेकिन जल्द ही अदालत के भीतर तीन अलग-अलग ‘सच’ के टकराव में बदल जाता है। हर पक्ष अपनी-अपनी सच्चाई को सही साबित करने की कोशिश करता है और हर कहानी पिछले से ज्यादा भरोसेमंद लगती है। ऐसे में एक बार फिर वकील माधव मिश्रा अपने अलग अंदाज और मजबूत नैतिकता के साथ सच्चाई को सामने लाने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं।

‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन की नई रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है। अब यह सीरीज 29 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। पहले इसे 22 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इस बार सच के दो नहीं, तीन पहलू हैं। मिश्रा जी के करियर के सबसे जटिल केस के लिए थोड़ा और इंतजार कीजिए।” इस सीजन का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। पंकज त्रिपाठी के साथ श्वेता बसु प्रसाद, पूरब कोहली और स्वास्तिका मुखर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।


Read More News

CM नीतीश कुमार आज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र: बिहार पुलिस को मिलेंगे 21,391 नए सिपाही, महिलाओं की बड़ी भागीदारी

CM नीतीश कुमार शनिवार को करीब 21 हजार से ज्यादा सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। बापू सभागार...

पैरालिसिस अटैक के बाद ICU में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन, हालत स्थिर; जगन्नाथ मंदिर में हुई विशेष पूजा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं।...

UP पॉलिटिक्स: तेज प्रताप से वीडियो कॉल के बाद अखिलेश का सियासी झटका, बिहार में सपा का समर्थन तेजस्वी को

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई वीडियो कॉल के बाद बिहार की राजनीति में नई पारी की...

Read More