ट्रिपल आईटी रांची में दो नए कोर्स शुरू: MBA और MCA एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम

News Saga Desk

रांची। ट्रिपल आईटी रांची में दो नए कोर्स शुरू किए गए हैं। ये दोनों कोर्स एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम हैं। ये प्रोग्राम एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स और मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन हैं। इनमें एडमिशन इसी साल से मिलेगा।

वहीं एग्जीक्यूटिव एमटेक में तीन नए स्पेशलाइजेशन विषयों को जोड़ा गया है। इसमें कामकाजी लोग नामांकन ले कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इन विषयों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ट्रिपल आईटी की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम आवेदन कर सकेंगे।

आईआईटी पटना के फैकल्टी लेंगे क्लास

ये सभी कोर्स ट्रिपल आईटी रांची व आईआईटी पटना का ज्वाइंट पीजी प्रोग्राम है। जिसमें आईआईटी पटना व ट्रिपल आईटी के फैकल्टी क्लास लेंगे। कोर्स हाइब्रिड मोड पर चलेंगे। इन कोर्स को एनईपी के आधार पर व वर्तमान समय की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सभी कोर्स दो वर्षीय होंगे। जिसमें चार सेमेस्टर की पढ़ाई होगी। नामांकन से संबंधित ज्यादा जानकारी ट्रिपल आईटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

जुलाई 2025 से क्लासेस होंगे शुरू

इसमें जुलाई 2025 से कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं जून माह तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ट्रिपल आईटी में पहले से एग्जीक्यूटिव एमटेक कोर्स संचालित है। इसमें तीन नए स्पेशलाइजेशन क्लाउड कम्प्यूटिंग एंड आईओटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस और डेटा साइंस शामिल किया गया है।

इससे पहले संस्थान में डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, एंबेडेट सिस्टम एंड आईओटी और ऑटोनोमस कनेक्टेड इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्पेशलाइजेशन एग्जिक्यूटिव कोर्स पहले से संचालित है।

आईआईटी पटना की ई-लाइब्रेरी का मिलेगा लाभ

आईआईटी पटना की ई-लाइब्रेरी का लाभ मिलेगा एमबीए बिजनेस एनालिटीक्स व एमसीए में नामांकन के लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचरल डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कामकाजी लोगों को नामांकन प्रक्रिया में छूट देने का प्रावधान है। इन कोर्स में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी को आईआईटी पटना के ई लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा अन्य स्टडी मेटेरियल का लाभ मिलेगा। लाइव इंटरेक्टिव क्लास व डाउट क्लास शनिवार रविवार को लिए जाएंगे।

क्या होगा फीस स्ट्रक्चर

एक्जीक्यूटिव एमसीए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 6000 रुपए और सेमेस्टर फीस 36,500 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर निर्धारित है। वहीं एमबीए में रजिस्ट्रेशन शुल्क 6000 रुपए व सेमेस्टर फीस 73,000 प्रति सेमेस्टर निर्धारित है। एमटेक के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुल्क 6000 रुपए व सेमेस्टर फीस 73,000 प्रति सेमेस्टर निर्धारित है।

Read More News

Read More