UPSC ने CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकाली भर्ती

News Saga Desk

UPSC CISF Recruitment 2025:  संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट (कार्यकारी) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए यूपीएससी 9 मार्च 2025 को परीक्षा का आयोजन करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य कैटेगरी के 25 पद, अनुसूचित जाति के लिए 4 और अनुसूचित जनजाति के 2 पद शामिल हैं। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को सीआईएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेनी होगी और दो साल के प्रोबेशन पीरियड में रहना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।

शारीरिक योग्यता :

  • पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए।
  • एसटी वर्ग के पुरुषों की हाइट 162.5 सेमी होनी चाहिए।
  • पुरुषों का सीना 81 सेमी होना चाहिए जिसमें 5 सेमी का फुलाव भी होना चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए हाइट 157 सेमी तय की गई है।
  • एसटी महिला उम्मीदवारों की हाइट 154 सेमी होनी चाहिए।

एज लिमिट :

  • 1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • इंटरव्यू

सैलरी :

जारी नहीं

ऐसे करें आवेदन :

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर What’s New टैब पर क्लिक करें।
  • असिस्टेंट कमांडेंट (कार्यकारी) रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
  • जरूरी डिटेल्स भरकर सब्मिट पर क्लिक करें।
  • आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी लेकर रखें।

Read More News

Read More