NEWS SAGA DESK
मनीष मल्होत्रा की डेब्यू फीचर फिल्म ‘गुस्ताख इश्क़’ से तीसरा रोमांटिक ट्रैक ‘शहर तेरे’ रिलीज हो गया है और संगीतप्रेमियों के दिलों में धीरे-धीरे घर करने लगा है। इससे पहले आए गाने ‘उल जलूल इश्क़’ और ‘आप इस धूप’ को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। फैशन जगत के बाद अब सिनेमा में कदम बढ़ा चुके मनीष, स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले अपनी पहली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो मोहब्बत की कड़वी-मीठी यादों और सदा रहने वाले जुनून को नई ताजगी के साथ दर्शकों तक पहुंचाने का वादा करती है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘शहर तेरे’ उन गुमशुदा पलों का एहसास कराता है, जब इंतजार का हर सेकंड किसी अधूरी चाहत की आवाज बनने लगता है। दूरी, खामोशी और समय की धुंधलाहट इस गीत के हर सुर में महसूस की जा सकती है। सर्द मौसम की ठिठुरन और बारिश की नमी जैसे इस धुन में एक साथ घुल मिल जाते हैं। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की मार्मिक केमिस्ट्री गाने को भावनाओं की ऊंचाइयों तक पहुंचाती है, जबकि नसीरुद्दीन शाह और शारीब हाशमी अपनी गहरी स्क्रीन प्रेज़ेंस से इसे और प्रभावशाली बनाते हैं।
गाने के पीछे इंडस्ट्री के दिग्गजों का मेल है। विशाल भारद्वाज ने संगीत में वो मिठास और गहराई घोली है, जिसे सुनते ही दिल ठहर जाए। जाज़िम शर्मा और हिमानी कपूर की आवाजें प्रेम की कसक को खूबसूरती से बयां करती हैं। इसके बोल गुलज़ार की कलम से निकले हैं, जो हमेशा की तरह सीधे दिल के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। ‘गुस्ताख इश्क़’ निर्देशन की कमान विभु पुरी के हाथों में है। मनीष मल्होत्रा और उनके भाई दिनेश मल्होत्रा के सहयोग से बनी यह फिल्म क्लासिक प्रेमकथा को आधुनिक अंदाज में पेश करने जा रही है, जिसकी हर झलक दर्शकों में इंतजार और उत्सुकता बढ़ा रही है।
No Comment! Be the first one.