डीवीसी से बिना सूचना छोड़ा गया जल, बाढ़ से क्षुब्ध ममता बोलीं—प्रधानमंत्री को बताया, फिर भी कुछ नहीं हुआ

News Saga Desk

कोलकाता : लगातार बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। विशेषकर घाटाल क्षेत्र में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, जहां विस्तृत इलाके जलमग्न हो चुके हैं। इस बीच मंगलवार को नवान्न में उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) के खिलाफ तीखी नाराजगी जताई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी 18 जून से लगातार जल छोड़ रहा है और अब तक लगभग 27 लाख क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी यह जल छोड़ने से पहले राज्य सरकार को कोई सूचना नहीं देता, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने स्वयं इस मुद्दे को लेकर बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार प्रधानमंत्री को पत्र भेजा, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बिना सूचना दिए डीवीसी पानी छोड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जहां असम जैसे राज्यों को बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता मिलती है, वहीं बंगाल को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने इसे “वित्तीय अन्याय” करार दिया।

बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए ममता बनर्जी ने राज्य प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने आदेश दिया कि प्रभावित जिलों में तीन वरिष्ठ सचिव स्थानीय जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के साथ मिलकर हालात पर नजर रखें। इसके अलावा एक विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है, जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री स्वयं करेंगी।

स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ग्रस्त इलाकों में संभावित रोगों से निपटने के लिए पर्याप्त दवाएं भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, कई इलाकों में राहत शिविर भी खोले गए हैं, जहां स्थानीय प्रशासन निगरानी रखेगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन केंद्र की उदासीनता ने संकट को और बढ़ा दिया है।

Read More News

प्रधानमंत्री मोतिहारी में 18 जुलाई को करेंगे जनसभा, बिहार को देंगे करीब 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई यानी शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी...

धान की रोपाई में जुटे बाबूलाल मरांडी, तस्वीर साझा कर लिखा– “मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान”

तस्वीर में दिख रहे ये शख्स झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी हैं। बाबूलाल मरांडी एक बार फिर...

एक्शन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद: श्राद्ध से लौटते ही किया विभाग का औचक निरीक्षण, 7 कर्मचारी मिले गायब

राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद आज एक्शन मोड में दिखे। अपने भाई के श्राद्ध कार्यक्रम से...

हजारीबाग: पुल के नीचे मिला पूर्व सैनिक का शव, संदिग्ध हालात में मौत पर परिजनों ने विशेष मेडिकल बोर्ड से जांच की मांग की

हजारीबाग के डंडई कला गांव में एक पूर्व सैनिक का शव पुल के नीचे पानी में मिला। मृतक की पहचान अर्जुन...

Read More