News Saga Desk
रांची। झारखंड सरकार के वित्त विभाग में फिलहाल आईएएस अधिकारियों का बड़ा जमावड़ा हो गया है। राज्य सरकार ने इस विभाग में कुल 9 आईएएस अधिकारियों को तैनात किया है। यह स्थिति तब है जब वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, और आम तौर पर बजट की तैयारी के बाद वित्त विभाग में आईएएस अधिकारियों की अधिक आवश्यकता नहीं रहती है। फाइनेंस विभाग में जिन अधिकारियों की तैनाती की गई है, उनमें प्रधान सचिव के पद पर प्रशांत कुमार, विशेष सचिव के पद पर अमित कुमार, शशिभूषण मेहरा, और राजेश्वरी बी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर विजय शंकर गुप्ता, सौरभ कुमार भुवानिया और धनंजय कुमार सिंह को पदस्थापित किया गया है। वहीं, ओएसडी के पद पर रिटायर आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार सिंह की तैनाती की गई है। इसके अलावा, वित्त विभाग से जुड़े निदेशक पेंशन एवं लेखा के पद पर नीतीश कुमार सिंह भी तैनात किए गए हैं। यह तैनाती तब हुई है, जब कई आईएएस अधिकारियों को अन्य विभागों में एडजस्ट नहीं किया जा सका, और उन्हें वित्त विभाग में पोस्ट किया गया है।
No Comment! Be the first one.