News Saga Desk
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। यह योजना किसानों को आर्थिक सहयोग देने के लिए चलाई जा रही है, जिससे उन्हें खेती-किसानी से जुड़े खर्चों में राहत मिल सके। इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। यानी एक साल में कुल 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाते हैं। यह रकम खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करती है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 18वीं किस्त के दौरान 9.6 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था, जबकि 19वीं किस्त में यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है। इससे स्पष्ट है कि योजना का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अधिक किसान इसका लाभ उठा रहे हैं। सरकार अब तक इस योजना के तहत कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है। 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा 3.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन गई है, जिससे किसानों को खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद मिल रही है।
No Comment! Be the first one.