News Saga Desk
रांची। रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के चित्रकूटता गांव में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव गांव के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ था, जिसे सबसे पहले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि तकनीकी जांच के जरिए सुराग जुटाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
No Comment! Be the first one.