सर्राफा बाजार में चांदी सस्ती, एक दिन में 5,100 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट

NEWS SAGA DESK

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को चांदी की कीमत में 4,000 से 5,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेज गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद देशभर के सर्राफा बाजारों में चांदी 1,50,000 रुपये से 1,64,900 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कारोबार कर रही है।

दिल्ली में चांदी के भाव गिरकर 1,50,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। वहीं, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी की कीमत 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही। बेंगलुरु में चांदी 1,51,000 रुपये और पटना व भुवनेश्वर में 1,50,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही।

देश में सबसे अधिक चांदी की कीमत चेन्नई और हैदराबाद में दर्ज की गई, जहां 5,100 रुपये की गिरावट के बावजूद भाव 1,64,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों बाजारों में चांदी पिछले तीन सप्ताह में 42,800 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो चुकी है। 15 अक्टूबर को यहां चांदी का भाव 2,07,700 रुपये प्रति किलोग्राम था।

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी और निवेशकों की घटती खरीदारी के कारण चांदी के दामों में यह गिरावट जारी है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More