पटना में जिम ट्रेनर ने दुकानदार पर दौड़ा-दौड़ाकर बरसाई बुलेट

News Saga Desk

पटना। पटना में चाय दुकानदार पर जिम ट्रेनर ने दिनदहाड़े फायरिंग की गई है। 6 हजार उधार को लेकर अमन नाम के लड़के ने सड़क पर दौड़ाकर दुकानदार पर पांच गोलियां चलाई हैं। जान बचाने के लिए चाय दुकानदार राजेन्द्र राय अपनी दुकान छोड़कर सामने के मिल्क पार्लर में घुस गया। बदमाश ने मिल्क पार्लर पर भी फायरिंग की।

घटना शनिवार सुबह कंकड़बाग थाना इलाके के चंदन ऑटोमोबाइल के पास की है।

आरोपी अमन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि 6 हजार उधार के लिए दुकानदार ने मेरी मां को अपशब्द कहा था। इसी गुस्से में उसने दुकानदार पर गोलीबारी की है।

50 हजार में खरीदी थी बंदूक

आरोपी के पास से पुलिस एक देसी पिस्टल, 11 कारतूस और 2 मैगजीन बरामद किया है। अमन से दुकानदार का शुक्रवार शाम को भी विवाद हुआ था।

ASP सदर अभिनव ने बताया कि ऑटोमोबाइल के ऑपोजिट राजेंद्र राय मिल्क पार्लर चलाते हैं। अमन का यहां 6 हजार रुपए बकाया था। पैसा मांगने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद में उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी।

अपराधी के पास से पिस्टल और मैगजीन भी बरामद की गई है।

पुलिस से बोला- जान को खतरा, इसलिए पिस्टल रखता हूं

ASP सदर अभिनव ने बताया कि ऑटोमोबाइल के ऑपोजिट राजेंद्र राय मिल्क पार्लर चलाते हैं। अमन का यहां 6 हजार रुपए बकाया था। पैसा मांगने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद में उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी।

पूछताछ में अमन ने पुलिस को बताया है कि उसने 50 हजार में पिस्टल पटना के मैनपुरा इलाके से खरीदी थी। आरोपी का कहना है कि उसे जान का खतरा है इसलिए वो पहले से पिस्टल रखता था।

Read More News

Read More