News Saga Desk
रांची : झारखंड सिटिजन फोरम के संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल नगर प्रशासक से मिलकर पहले गुलदस्ता देकर नया साल का शुभकामनायें दी तथा वार्डो के समस्याओ पर चर्चा किया साथ ही नागरिको की समस्याओ के समाधान मे उन्हें सहयोग करने का आश्वासन भी दिया l उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए साप्ताह मे एक दिन बृहस्पतिवार को मिलने का समय दिया जिसमें फोरम 53 वार्डो के नागरिको से आए शिकायत पर निदान के लिए चर्चा करेगे l
प्रतिनिधिमंडल मे फोरम के संयोजक श्री अभिषेक श्रीवास्तव के साथ उपाध्यक्ष बंटी तिवारी,उपाध्यक्ष मीना बक्शी ,सचिव सूबेदार एस एन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य पूर्व पार्षद नीतू देवी, डा0 ए के लाल, रंजन कुमार सहाय, अशोक पासवान,सुशील शामिल हुए l
No Comment! Be the first one.