News Saga Desk
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा और कोण्डागांव जिले के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के बड़े बचेली में 160 करोड़ 53 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना 2025 को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए उन्हाेने कहा कि अब 15 हजार रुपये महीना सैलरी मिलने वालो को भी प्रधानमंत्री आवास मिलेगा,
पहले 10 हजार मासिक वेतन वालो को प्रधानमंत्री आवास मिलता था।।इस अवसर पर उपस्थित मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि माँ दंतेश्वरी की कृपा से दंतेवाड़ा जिला निरंतर प्रगतिपथ पर अग्रसर हो रहा हैं।कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मार्च के बाद फिर से सरकार 4 लाख नए प्रधानमंत्री आवास बनाकर देगी। अब तक केवल 10 हजार रुपये मासिक वेतन (अधिकतम) वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलता था, लेकिन इस वर्ष 2025 में सरकार प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना लाने वाली है,
जिसमें 15 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वालों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इतना ही नहीं, इस योजना के तहत जिसके पास बाइक है, 2.5 एकड़ सिंचित जमीन और 5 एकड़ असिंचित जमीन है, उन्हें भी अब प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा। इसका सर्वे कार्य शुरू हो गया है। सर्वे उन लोगों के लिए किया जाएगा जिन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन किया है। सर्वे के बाद आपका नाम पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा और आपको मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस देश में कोई भी बिना घर के नहीं रहेगा, सबका पक्का घर होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने एक ऐप तैयार किया है, उस ऐप में आधार कार्ड के माध्यम से लॉगिन कर फार्म भर सकते हैं। इससे पात्र आवेदनकर्ता अपना सर्वे रिपोर्ट देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज दंतेवाड़ा जिले के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है कि आज 160 करोड़ 53 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन वन मंत्री केदार कश्यप, कई जनप्रतिधि, अधिकारियों और संगठन के लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ है, निश्चित रूप से इससे जिले को लाभ मिलेगा।
No Comment! Be the first one.