महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची हजारीबाग, हुआ स्वागत
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का परिसदन सभागार में स्वागत किया। विधायक ने मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्रवासियों की ओर से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों के बीच क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री से तीरंदाज दीपिका कुमारी ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी के हालिया प्रदर्शन को लेकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दीपिका ने मुख्यमंत्री को राज्य में तीरंदाजी क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि विश्व पटल पर झारखंड के खिलाड़ी तीरंदाजी के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं। हमारी सरकार झारखंड के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को आवश्यक सभी सुविधा मुहैया करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
वाराणसी भेलूपुर में बदमाशों ने पिता—पुत्र को मारी गोली,गहनों से भरा बैग लेकर भागे
भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा तिराहे के समीप रविवार को कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता—पुत्र को गोली मार कर पास रखा आभूषण लूट लिया। इलाके में कोई विरोध न कर पाए पिस्टल चमकाते हुए भाग निकले। शहर के व्यस्त इलाके में शुमार कमच्छा इलाके में लूट की सूचना पाते ही पुलिस अफसर और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल पिता—पुत्र को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया। इसके बाद मौके पर छानबीन के बाद सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुट गई।
केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर किया एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को इंदौर एयरपोर्ट पर नवनिर्मित एटीसी भवन और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण किया गया। यहां वे कुछ देर तक एटीसी की सीट पर बैठे और सामने खड़े विमान के पायलट से बात की। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार एटीसी की सीट पर बैठा हूं। केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इसके साथ ही यहां नए फायर स्टेशन और एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने के लिए तैयार गार्बेज प्लांट का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा के किये गये व्यापक प्रबंध
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।उल्लेखनीय है,कि आगामी 23 दिसबंर को मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण पहुंचेगे।जहां कई योजनाओ का उद्धाटन व शिलान्यास करेगे।साथ ही पदाधिकारियो के साथ बैठक कर सरकार की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा करेगे।
सशस्त्र बदमाशाें ने तीन हाईवा में लगाई आग, फायरिंग कर फैलायी दहशत
रांची के खलारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल महतो चौक के पास रविवार काे भाेर में करीब चार बजे हथियारबंद बदमाशाें ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी की। इतना ही नहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन-चार राउंड फायरिंग भी की। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस पहुंची और आग को बुझाया।
भारतीय टीम ने जीता महिला अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताब
भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आयोजित महिला अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश महिला अंडर 19 टीम को 41 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 76 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया।
जींद का सीआरपीएफ जवान ऊधमपुर में शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
जींद। नरवाना रोड निवासी सीआरपीएफ सिपाही नरेंद्र कुमार ऊधमपुर में शहीद हो गया। 22 दिसंबर को नरेंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात थेए तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। रविवार दोपहर पटियाला चौक के पास श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ 38 वर्षीय शहीद नरेंद्र कुमार को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम विदाई में सेना के जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस और काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
किसानों की बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व्यक्ति नहीं विचारधारा थे। चौधरी चरण सिंह ने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की थी कि किसानों को खुशहाल किए बिना देश का विकास नहीं हो सकता। उनकी नीति किसानों व गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की थी। वे कहते थे कि देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे वो देश कभी तरक्की नहीं कर सकता।
नाबालिग की मांग में सिंदूर डालने वाला युवक को भेजा गया जेल
जिला के कटकमसांडी के ढौठवा में एक युवक ने स्कूल से आ रही नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल दी। घटना की चर्चा पूरे कटकमसांडी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और सभी लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे।इस घटना की सूचना दोनों पक्षों के परिजनों को मिली। नाबालिग लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत कटकमसांडी थाना प्रभारी से की।थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर उसे बाद मे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।