पटना की दीवारों पर ‘बिहार का गुंडाराज’, मोदी-नीतीश पर हत्या को लेकर लगाए गए सवालिया पोस्टर

News SagaDesk

पटना।  बिहार में लगातार अपराध की घटनाएँ सामने आ रही है। हर रोज किसी न कसी व्यक्ति की मौत की खबर मिल ही रही है। इसी बीच बिहार की राजधानी पटना में इस तरह के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं जिसमें हाल के व्यापारियों और अन्य लोगों की हत्याओं को लेकर सरकार पर निशाना बनाया गया है। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तस्वीरें छपी हुई हैं। और उसी पोस्टर में इन तस्वीरों के चारों तरफ उन 8 पेशेवर लोगों की तस्वीरें हैं जिनकी बीते दिनों बिहार में हत्याएं हुई हैं। 

पोस्टर में पत्ब्ना में हुए 8 जुलाई को गोपाल खेमका हत्या कांड सहित 10 जुलाई को मुजफ्फरपुर के मक्का कारोबारी दीपक शाह की हत्या, 13 जुलाई को पटना के तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की हत्या, वहीं नालंदा में 11 जुलाई को PMCH की नर्स की हत्या का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही 13 जुलाई को ही छपरा में शिक्षक संतोष राय की गोली मारकर हत्या, पटना के बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या, कारोबारी पुट्टू खान की हत्या और 13 जुलाई को ही वकील जितेंद्र मेहता की हत्याओं का उल्लेख किया गया है। 

इस पोस्टर के जरिये बिहार में बढ़ते अपराध को उजागर करने की कोशिश की गई है। पोस्टर में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार जैसे बड़े नेताओं की तस्वीरों के इर्द गिर्द हटे की तस्वीरें लगाकर सरकार पर सीधा निशाना साधा गया है। पोस्टर में बड़े अक्षरों में ‘बिहार का गुंडाराज’ लिखा हुआ है जो सीधे तौर से सरकार पर सवाल खड़े करती हैं। लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है कि इन पोस्टरों को किस संगठन या व्यक्ति के द्वारा लगाया गया है। 


Read More News

प्रधानमंत्री मोतिहारी में 18 जुलाई को करेंगे जनसभा, बिहार को देंगे करीब 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई यानी शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी...

धान की रोपाई में जुटे बाबूलाल मरांडी, तस्वीर साझा कर लिखा– “मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान”

तस्वीर में दिख रहे ये शख्स झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी हैं। बाबूलाल मरांडी एक बार फिर...

एक्शन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद: श्राद्ध से लौटते ही किया विभाग का औचक निरीक्षण, 7 कर्मचारी मिले गायब

राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद आज एक्शन मोड में दिखे। अपने भाई के श्राद्ध कार्यक्रम से...

हजारीबाग: पुल के नीचे मिला पूर्व सैनिक का शव, संदिग्ध हालात में मौत पर परिजनों ने विशेष मेडिकल बोर्ड से जांच की मांग की

हजारीबाग के डंडई कला गांव में एक पूर्व सैनिक का शव पुल के नीचे पानी में मिला। मृतक की पहचान अर्जुन...

Read More