CGL पेपर लीक मामला: रिजल्ट पर रोक जारी, CBI जांच की मांग पर 19 अगस्त को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

News SagaDesk

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट अब 19 अगस्त को सुनवाई करेगा। मंगलवार को यह मामला सूचीबद्ध तो था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी।

पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया था कि मामले में कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है और सीआईडी की जांच अंतिम चरण में है। हाईकोर्ट ने इस मामले में फिलहाल जेएसएससी -सीजीएल का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा रखी है, जो अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेगी।

जेपीएससी प्रथम नियुक्ति घोटाला : सुनवाई 4 को

जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले में चार्जशीटेड चार आरोपियों की ओर से दाखिल अदालत में उपस्थिति से छूट वाली याचिका पर सीबीआई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। इस पर अदालत ने समय देते हुए अगली सुनवाई की तारीख चार अगस्त निर्धारित की है। मामले में रवींद्र गगराई, डॉ. ज्योति कुमार सिन्हा, विजेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार सिंह ने अदालत में उपस्थिति से छूट का अनुरोध करते हुए 6 मार्च को याचिका दाखिल की है।


Read More News

प्रधानमंत्री मोतिहारी में 18 जुलाई को करेंगे जनसभा, बिहार को देंगे करीब 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई यानी शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी...

धान की रोपाई में जुटे बाबूलाल मरांडी, तस्वीर साझा कर लिखा– “मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान”

तस्वीर में दिख रहे ये शख्स झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी हैं। बाबूलाल मरांडी एक बार फिर...

एक्शन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद: श्राद्ध से लौटते ही किया विभाग का औचक निरीक्षण, 7 कर्मचारी मिले गायब

राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद आज एक्शन मोड में दिखे। अपने भाई के श्राद्ध कार्यक्रम से...

हजारीबाग: पुल के नीचे मिला पूर्व सैनिक का शव, संदिग्ध हालात में मौत पर परिजनों ने विशेष मेडिकल बोर्ड से जांच की मांग की

हजारीबाग के डंडई कला गांव में एक पूर्व सैनिक का शव पुल के नीचे पानी में मिला। मृतक की पहचान अर्जुन...

Read More