राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का षष्ठम बजट सत्र

News saga Desk

रांची। झारखंड विधानसभा का षष्ठम बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र के पहले दिन, 24 फरवरी को सुबह 11:30 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण संविधान के अनुच्छेद 176(1) के तहत होगा। इसके बाद शोक प्रकाश किया जाएगा और फिर सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसके बाद वाद-विवाद होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण कार्यवाही नहीं होगी।

27 फरवरी को प्रश्नकाल के बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा, और फिर सरकार का उत्तर दिया जाएगा। 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद और मतदान के बाद विनियोग विधेयक टेबल किया जाएगा। शनिवार और रविवार (1 और 2 मार्च) के कारण इन दिनों कार्यवाही नहीं होगी।

3 मार्च को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे और उनका बजट अभिभाषण होगा। इसके बाद सभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। 4 और 5 मार्च को बजट के आय-व्यय पर वाद-विवाद होगा, और फिर सरकार का उत्तर दिया जाएगा। इसके बाद 6 मार्च से 10 मार्च तक वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा। 6 मार्च से 24 मार्च के बीच, 8, 9, 12, 16, 22 और 23 मार्च को अवकाश रहेगा, जिससे इन दिनों कार्यवाही नहीं होगी। 25 और 26 मार्च को आवश्यक राजकीय विधेयक टेबल किए जाएंगे और राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे। 27 मार्च को गैर सरकारी संकल्प के बाद सरकार का उत्तर दिया जाएगा। इस प्रकार, 24 फरवरी से 27 मार्च के बीच कुल 20 कार्य दिवस होंगे।


Read More News

जमशेदपुर के मानगो में हनुमान मंदिर में चोरी: दानपेटी से 6 हजार रुपये और ध्वनि यंत्र ले उड़े चोर

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने दान...

Read More