News saga Desk
रांची। रांची में सिरमटोली-मेकन में फ्लाइओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस काम के लिए रांची रेल मंडल को फिर से रेलवे ट्रैकों पर ब्लॉक लेना होगा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ के मार्ग बदले गए हैं। अगर आप 13 से 22 फरवरी के बीच सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें या वैकल्पिक यात्रा योजना बनाएं।
रद्द रहने वाली ट्रेनें
18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची 13 से 22 फरवरी
68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू 13 से 22 फरवरी
13503 वर्दवान-हटिया एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी
13504 हटिया-वर्दवान एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी
18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी
58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर 13 से 22 फरवरी
इन ट्रेनों के रूट बदले गए
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) 15 फरवरी को मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी।
रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (13425) →18 फरवरी को मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर जाएगी।
मार्च तक पूरा होगा ब्रिज निर्माण
इससे पहले भी ब्रिज निर्माण के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया था। रेलवे ने मार्च तक इस पुल के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
No Comment! Be the first one.