News Saga Desk
दुमका। झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव आज दुमका के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। दरअसल 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के पथरगामा थाना में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन मामले में यह पेशी थी। कोर्ट परिसर के बाहर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई विजन नहीं है। जब चुनाव आएगा तो सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठ, मंदिर-मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान का ही मुद्दा रहता है, लेकिन इस बार इनलोगों का कुछ चलनेवाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह झारखंड के लोगों ने बीते विधानसभा चुनाव हमें बड़ा जनादेश दिया। किसी तरह की बात की यहां की जनता ने परवाह नहीं की। न बांग्लादेशी घुसपैठ और न ही हिंदू-मुस्लिम। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की यही खूबसूरती है कि यहां सभी धर्म, संप्रदाय के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। जिस तरह से झारखंड की जनता ने भाजपा को जवाब दिया है उसी तरह बिहार की जनता भी उन लोगों को इस बार जवाब देगी। वहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
राजद नेता संजय प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संबंध में कहा कि किसी तरह की कोई संशय नहीं है। हम सब भाई हैं और सभी मिल जुलकर चुनाव लड़ेंगे।
No Comment! Be the first one.