श्रावणी मेला की तैयारी तेज़, मुख्य सचिव ने दिए भीड़ और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा राजकीय श्रावणी मेला, 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

News Saga Desk

रांची। आगामी 11 जुलाई से शुरू होने जा रहे राजकीय श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें देवघर और दुमका के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मेला की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और अधिकारियों को जिम्मेदारियों के निर्वहन के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने कहा कि मेले में आने वाले 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुचारू अनुभव मिले, इसके लिए भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि भगदड़ की स्थिति न बने, इसके लिए तय मानकों का सख्ती से पालन हो। श्रद्धालुओं को छोटे समूहों में नियंत्रित रखने, AI आधारित CCTV और ड्रोन के माध्यम से भीड़ पर निगरानी रखने तथा सभी सुरक्षाकर्मियों को संवेदनशील और जवाबदेह बनाने पर जोर दिया गया।

बिजली, सुरक्षा और यातायात पर विशेष ध्यान

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के रास्ते समतल हों, फिसलन न हो और सीढ़ियों पर सुरक्षा के उपाय किए जाएं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी बिजली के खुले तार न हों और अचानक बिजली गुल होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रहे। प्रवेश स्थलों पर मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान भीड़ न बढ़े, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर खुलने के समय भीड़ अधिक रहती है, इसलिए उपायुक्त और एसपी स्वयं मौजूद रहकर व्यवस्थाओं को नियंत्रित करें।

स्वच्छता, पेयजल और सूचना व्यवस्था पर विशेष फोकस

बारिश के मौसम को देखते हुए मुख्य सचिव ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। टेंट सिटी में शौचालय, पेयजल, विश्राम जैसी मूलभूत सुविधाओं के नियमित मेंटेनेंस की जरूरत बताई गई। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए डिस्पोजेबल बेड कवर की समय पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स, सूचना बोर्ड, यातायात दिशा-निर्देश और क्यूआर कोड के माध्यम से शिकायत और सुझाव देने की व्यवस्था करने पर भी बल दिया गया।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

समीक्षा बैठक में कावंरिया पथ, बाबा नगरी और बासुकीनाथ धाम की सड़कों की मरम्मत, श्रद्धालुओं के आवासन, अग्निशमन, चिकित्सा, एंबुलेंस सेवाएं और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।

राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालु इस श्रावणी मेले में आस्था के साथ-साथ सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव लेकर लौटें।


Read More News

बाबूलाल मरांडी ने उठाया उत्पाद सिपाही परीक्षा का मुद्दा, सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड सरकार पर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव से...

Read More