News Saga Desk
नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा, जो 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 21 बैठकें होंगी। सरकार इस सत्र में आठ नए विधयेक लाने की तैयारी में है। सरकार इस सत्र में आयकर विधयेक 2025 भी पारित कराने का प्रयास करेगी। इसके अलावा मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को भी इस सत्र में मंजूरी दी जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सरकार मॉनसून सत्र में नया आयकर विधेयक (इनकम टैक्स बिल 2025) पारित कराने की कोशिश करेगी। यह विधेयक पिछले सत्र में पेश हुआ था, जिसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया था। सरकार की ओर से वित्त मंत्री ने फरवरी में बजट के दौरान संसद में बताया था कि नया आयकर विधेयक, 1961 के आयकर अधिनियम की जटिलताओं को दूर करेगा। यदि यह विधेयक इस सत्र में पारित हो जाता है, तो यह कानून 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा।
संसद के इस सत्र में अन्य जो विधेयक पेश किए जाएंगे, उनमें नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक और माइन एंड मिनरल्स (खनिज और खदान) संशोधन विधेयक शामिल हैं। इसके अलावा अन्य लंबित विधेयकों को भी पारित कराने की कोशिश की जाएगी, जिनमें ‘इंडियन पोर्ट्स बिल’ (भारतीय बंदरगाह विधेयक) भी शामिल है। इनके अलावा मणिपुर जीएसटी संशोधन बिल, टैक्सेशन संशोधन बिल और जनविश्वास संशोधन बिल भी पेश किए जाने की संभावना है, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित कराने का प्रयास करेगी। ये सत्र करीब एक महीने तक चलेगा।
No Comment! Be the first one.