News Saga Desk
पूर्वी चंपारण | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बरती जा रही विशेष चौकसी के दौरान हरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने रविवार को आठ लाख अठासी हजार नेपाली रुपये के साथ एक हुंडी कारोबारी को गिरफ्तार किया है। हरपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा होकर हुंडी कारोबारी नकदी लेकर जाने वाले है। सूचना के आलोक में विशेष जांच अभियान के दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक युवक को जांच के लिए रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से आठ लाख नेपाली रुपये बरामद किये गये।
गिरफ्तार युवक की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के राकेश कुमार के पुत्र रजत कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में रजत ने हवाला व हुंडी कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस बरामद राशि कहां से लाई गई थी और इसे नेपाल में किसे और कहां देना था, इसकी जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, गिरफ्तार हुंडी कारोबारी को आवश्यक पूछताछ के बाद विदेशी मुद्रा अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जायेगा। पुलिस की इस कारवाई के बाद सीमा क्षेत्र में सक्रिय अवैध हवाला और हुंडी कारोबारियो में दहशत व्याप्त है।
No Comment! Be the first one.