चोरी की समानों के साथ तीन चोर गिरफ्तार,आरएस पुलिस ने की कार्रवाई

News Saga Desk

अररिया | अररिया आरएस थाना पुलिस ने चंद्रदेई गांव में छापेमारी कर सोमवार को चोरी की समानों क साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया।दरअसल चंद्रदेई गांव में साइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने सबसे पहले 19 वर्षीय पंकज कुमार पिता बुद्धू ऋषिदेव को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर तो चोर पंकज के द्वारा साइकिल चोरी की बात को स्वीकार किया एवं चोरी की गई साइकिल को गांव के ही साथी प्रवीण कुमार के घर छिपाकर रखने की बात कही। चोरी गई साइकिल को बरामद करने के लिए पुलिस प्रवीण के घर पहुंचकर प्रवीण के बारे में उपस्थित उनके परिजन से पूछा तो बताया गया कि प्रवीण चोरी वाली साइकिल से अररिया गया है। पुलिस द्वारा प्रवीण के घर की तलाशी लेने पर पुराना गैस सिलेंडर,एलईडी टीवी, प्लास्टिक कुर्सी,चापाकल आदि समान बरामद किया।

बरामद सामान के बारे में पूछने पर पंकज द्वारा बताया गया कि प्रवीण के साथ पूर्व चोरी किया गया समान है।जिसके बाद पुलिस ने बरामद सामान को विधिवत जब्त किया।मामले में पुलिस ने राजेंद्र गोस्वामी एवं सुलोचना देवी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार कर थाने लाया गया राजेंद्र गोस्वामी और सुलोचना देवी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More