News Saga Desk
बाघमारा | बाघमारा एवं बरोरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार विद्धि देखने को मिल रही है। चोरों ने एक के बाद एक बंद आवास को बड़ी आसानी से निशाना बना रहे है। वही लोगो का कहना है की क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस चोरो को पकड़ने में विफल साबित हो रही है।
बुधवार को एक ही रात चोरो ने दो बंद आवास में दी दबिश है। बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा ऑबेरॉय कॉलोनी में चोरो ने एक घर को अपना निशाना बनाया है।
वही बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह हटिया के समीप चोरो ने चावमीन बिक्रेता के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरी की है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की डुमरा ऑबेरॉय कॉलोनी निवासी स्वर्गीय संतोष कुमार लाला की पत्नी संगीता देवी अपने पुत्र सागर के साथ छठ करने पटना गयी थी। संगीता देवी की मकान में रह रही किरायेदार सुत्तोपा मुख़र्जी भी चंद्रपुरा अपने रिस्तेदार के यहाँ गयी हुई थी। चोरो ने मौका देखते है संगीता देवी का बंद आवास का ताला तोड़कर घर का सामान चोरी कर लिया है। वही सुत्तोपा मुख़र्जी के किचन रूम का ताला काटकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन किचन रूम में चोरो को कुछ नहीं मिला। सुबह घर का ताला टूटा हुआ देख पड़ोसी ने इसकी सूचना सुत्तोपा मुख़र्जी, मकान मालिक तथा मुखिया एवं पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बाघमारा पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सुदर्शन राम, डुमरा दक्षिण मुखिया जीवनलाल महतो घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन कर बगल में पडोसी के रूम में लगें सीसीटीवी पुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह हटिया के समीप चावमीन बिक्रेता उपेंद्र प्रजापति के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरो ने घर का सामान चोरी का लिया है। उपेंद्र छठ करने के लिए अपना गांव नवादा गया हुआ था। बरोरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दोनों भुक्तभोगी को आवास में हुई चोरी की सुचना पड़ोसियों द्वारा दिया गया है। आने के बाद ही पता चल पायेगा की कितने की चोरी हुई है।
मकान मालिक को भी रहना होगा सतर्क तभी चोरी की घटनाओं पर लगेगी अंकुश….
जब भी घर से बाहर निकले अपने पड़ोसी एवं स्थानीय थाना को इसकी जानकारी जरूर दे। अक्सर बंद आवास को चोर अपना निशाना बनाते है, इसके लिए मकान मालिकों को भी जागरूक होना पड़ेग। समाज के हर वर्ग के लोग अपनी जिम्मेदारी निभाए तभी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। हालांकि पुलिस ने ऐसे मामलों का उद्भेदन कर कई अपराधियों को जेल भेज चुका है। लेकिन चोर कुछ दिन चुप्पी के बाद चुनौती दे जाते है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की सतर्कता की पोल खोल कर रख दी है।
No Comment! Be the first one.