पटना। बिहार में बेरोजगारी भत्ता (सीएम निश्चय स्वयं सहायता भत्ता) योजना का फर्जी तरीके से फायदा लिया जा रहा है। जिन युवाओं को योजना का लाभ मिलना चाहिए, उन्हें नहीं मिल रहा। योजना विकास विभाग की इंटरनल रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। अब सरकार ऐसे युवाओं से राशि वसूलने में जुट गई है, जिन्होंने गलत तरीके के योजना का लाभ लिया है।
7693 युवाओं ने फर्जी तरीके से लिया लाभ
बिहार सरकार ने योजना की इंटरनल जांच कराई तो रिपोर्ट में फर्जी बेरोजगारी भत्ता लेने का खुलासा हुआ। योजना विकास विभाग की रिपोर्ट की माने तो अब तक 7 लाख 61 हजार 236 युवाओं ने योजना का लाभ लिया है। इनमें से 48 हजार 832 का फिजिकल वैरिफिकेशन किया गया है, जो कुल आवेदन का 6.4 फीसदी था।
इन 48 हजार 832 युवाओं में 7693 लाभ लेने वाले युवाओं ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी फंड से राशि प्राप्त की है। योजना विकास विभाग की माने तो 15.75 प्रतिशत युवाओं ने फर्जी तरीके से योजना का लाभ लिया है। सरकार इन युवाओं तलाश में जुट गई है। ऐसे तमाम युवाओं से अब तक 45.63 लाख रुपए वसूल किए गए हैं।
हर साल 2 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का लक्ष्य
बेरोजगारी भत्ता लेने वाले इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं। हर साल 2 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का टारगेट सरकार ने सेट किया है। हालांकि, आंकड़े बताते है कि आवेदन नहीं आ रहे हैं। साल 2023-24 में 75 हजार 397 युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता के प्रति रुचि दिखलाई। इनमें से सरकार ने 1474 युवाओं के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया। वहीं, सिलेक्टेड 1976 युवाओं को अब तक बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है। 69 हजार 716 युवाओं के बीच 108 करोड़ बांटी गई।
2024 में 49 हजार 646 आवेदन मिले
योजना एवं विकास विभाग की इंटरनल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 49 हजार 646 युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन दिया हैं। पिछले बैक लॉग के साथ अब तक 50 हजार 485 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
8 साल में 7.61 लाख बेरोजगार युवाओं को फायदा
इस रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार की इस योजना का लाभ 7.61 लाख बेरोजगार युवाओं ने लिया है। यानी औसतन हर साल 95 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है। 2 अक्टूबर 2016 को योजना लागू की गई थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने बेरोजगारी भत्ता को मुख्य एजेंडा के रूप में पेश किया था।
No Comment! Be the first one.