News Saga Desk
नैशविले | दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) 2025 में शानदार प्रदर्शन करे हुए अपने करियर की दूसरी एमएलएस हैट-ट्रिक बनाई है। उनके इसी प्रदर्शन के दम पर इंटर मियामी ने नैशविले एससी पर 5-2 से जीत हासिल की। मेस्सी इस सीज़न में 29 गोल के साथ सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। पिछली बार उन्होंने 19 अक्टूबर को इंटर मियामी की न्यू इंग्लैंड रेवोल्यूशन पर 6-2 की जीत में हैट्रिक बनाई थी।
मेसी ने 35वें मिनट में अपना पहला गोल किया और इंटर मियामी को 1-0 की बढ़त दिलाई। नैशविले एससी ने 43वें मिनट में सैम सर्रिज के हेडर से जवाब दिया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। नैशविले एससी की कोशिश पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम के छठे मिनट में रंग लाई, जब जैकब शैफेलबर्ग ने है गोल करके 2-1 की बढ़त बना ली।
63वें मिनट में मेसी ने अपना दूसरा गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। चार मिनट बाद, बाल्टासर रोड्रिगेज ने गोल मारकर इंटर मियामी को 3-2 की बढ़त दिला दी। मेसी ने 81वें मिनट में बॉक्स के सेंटर से बाएं पैर से शॉट मारकर अपना तीसरा गोल किया और बढ़त को 4-2 कर दिया। टेलास्को सेगोविया ने स्टॉपेज के एक मिनट बाद इंटर मियामी का पांचवां गोल करके जीत पक्की कर दी।
इंटर मियामी के डिफेंडर इयान फ्रे ने मेसी के प्रदर्शन पर कहा, “यह साफ है कि वह (मेसी) हमें हर रात फ़ायदा पहुंचाते हैं। उनके बारे में कहने के लिए शब्द कम हैं।”
No Comment! Be the first one.