News Saga Desk
बाघमारा | जमुआटांड शास्त्री नगर में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को लेकर आज भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंडप परिषर से निकल कर सायर बांध पहुंची। जहां विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 251 कलशों में जलाभरण किया गया।
आयोजन के मुख्य जयमान पंडित मंदीप शास्त्री व प्रीति शास्त्री ने बताया कि दो नवंबर से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति 9 नवंबर को विशाल भंडारा के साथ सम्पन्न होगी। जबकि जगत गुरु विष्णु विक्रम आचार्य जी महाराज हरिद्वार गंगोत्री से द्वारा प्रस्तुत कथा की समाप्ति 8 नवंबर को होगी। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीतों की धुन पर नाचते थिरकते व जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे।
इस दौरान धार्मिक जयकारों से माहौल भक्तिमय बन गया था। कलश यात्रा के दौरान कथा वाचक जगत गुरु विष्णु विक्रम आचार्य जी महाराज सुसज्जित रथ में सवार थे,जो भक्तों को आशीर्वाद दे रहें थे। कलश यात्रा में मुख्य रूप से धीरेंद्र शास्त्री, दिलीप पाठक, संस्कार ज्ञानपीठ हरिना के निदेशक डा मुकेश कुमार राय, नीरजा राय, प्रदीप पांडे आदि मौजूद थे.
No Comment! Be the first one.