NEWS SAGA DESK
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मालवा कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रॉली के नीचे घुस गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा ग्वालियर-झांसी हाइवे पर शहर से करीब 20 किलोमीटर पहले सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। फॉर्च्यूनर कार झांसी की ओर से आ रही थी। जैसे ही कार मालवा कॉलेज के सामने पहुंची, मोड़ पर अचानक रेत से भरी ट्रॉली सामने आ गई। तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और कार पीछे से ट्रॉली में जा भिड़ी। कार का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे फंस गया और सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला।
हादसे में मारे गए सभी लोग ग्वालियर निवासी थे और झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, राज पुरोहित, कौशल सिंह भदौरिया, आदित्य उर्फ राम जादौन और अभिमन्यु सिंह तोमर के रूप में हुई है। कार ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की थी और इसे उनका बेटा प्रिंस राजावत चला रहा था।
ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि हादसे में पाँच लोगों की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, नेशनल हाईवे एम्बुलेंस टीम के मेडिकल ऑफिसर पंकज यादव के अनुसार, कार की रफ्तार लगभग 160 किमी प्रति घंटे होने की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने दी है।
No Comment! Be the first one.