अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अब घर पर होगा इलाज, फैंस की भीड़ रोकने के लिए जुहू में सुरक्षा बढ़ायी गयी

NEWS SAGA DESK

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। परिवार ने निर्णय लिया है कि अब उनका आगे का इलाज घर पर ही किया जाएगा। सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। धर्मेंद्र के घर लौटने के बाद जुहू स्थित उनके आवास के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर इलाके की गली बंद कर दी, ताकि बड़ी संख्या में जुटने वाले प्रशंसकों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। गौरतलब है कि 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था। मंगलवार को सनी देओल की टीम ने बयान जारी कर बताया था कि धर्मेंद्र की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। टीम ने प्रशंसकों से उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना करने की अपील भी की थी। इससे पहले 11 नवंबर की सुबह सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें तेजी से वायरल हुई थीं। इन अफवाहों पर उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पूरी तरह से निराधार और असत्य बताया था।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More