NEWS SAGA DESK
हैदराबाद: पाकिस्तान एक बार फिर आतंकवाद के साये में घिर गया है। इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज को टाल दिया गया है। धमाके के समय श्रीलंकाई खिलाड़ी उसी इलाके में ठहरे हुए थे, जिससे टीम के सदस्यों में दहशत फैल गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम में से आठ खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर स्वदेश लौटने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों ने दूसरे वनडे से कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान छोड़ने का निर्णय लिया। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अभी इस पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने श्रीलंकाई टीम को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस्लामाबाद में टीम से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने घोषणा की कि सीरीज के बाकी मुकाबले अब 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे।
इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि यदि वे दौरे से हटते हैं तो उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 11 नवंबर को खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 19 नवंबर से पाकिस्तान में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ टी20 ट्राई सीरीज भी होनी है।
बता दें कि पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पहले भी आतंकी हमले का शिकार हो चुकी है। 3 मार्च 2009 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास उनकी टीम बस पर हमला हुआ था, जिसमें सात खिलाड़ी घायल और आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे।
No Comment! Be the first one.