NEWS SAGA DESK
वेलिंगटन। चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने जनवरी में होने वाले ऑकलैंड एएसबी क्लासिक डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। अब वह न्यूज़ीलैंड की बजाय ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले यूनाइटेड कप 2026 में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ओसाका ने पहले घोषणा की थी कि वह अपने 2026 सीज़न की शुरुआत ऑकलैंड से करेंगी, जहाँ वह इस साल की शुरुआत में फाइनल तक पहुंची थीं। हालांकि, अब उन्होंने टूर्नामेंट निदेशक निकोलस लैम्पेरिन को सूचित किया है कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी ऑस्ट्रेलिया में रहकर करना चाहती हैं।
यूनाइटेड कप में ओसाका जापान की टीम में शिंटारो मोचिज़ुकी के साथ खेलेंगी। यह टूर्नामेंट 2 से 11 जनवरी तक पर्थ में खेला जाएगा, जिसमें ग्रुप स्टेज के दौरान जापान का मुकाबला ब्रिटेन और ग्रीस से होगा।
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 18 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा।
No Comment! Be the first one.