NEWS SAGA DESK
पटना की मरीन ड्राइव से सामने आए एक वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिस कर्मी अपनी स्कूटी से एक गर्भवती महिला को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। इसी बीच स्कूटी पर सवार पुलिसकर्मी महिला से टकराते या धक्का देते दिख रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसे पुलिस की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार बताया। इस घटना ने भीड़ प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
No Comment! Be the first one.