NEWS SAGA DESK
धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पर मंगलवार को हुई सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बाइक सवार अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारे गए युवक की पहचान बिहार के छपरा जिले के डबल मर्डर आरोपी के रूप में हुई है। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक प्रेम यादव छपरा में दो लोगों की हत्या के मामले में वांछित था और लगभग एक महीने से झरिया में छिपकर रह रहा था।
मृतक प्रेम यादव, पिता सुनील राय, फुलवरिया (थाना– मकेर), जिला सारण (छपरा) का निवासी था। पुलिस के अनुसार वह छपरा के भेल्दी थाना कांड संख्या 258/2025 में दर्ज सूरज पांडेय और राहुल पांडेय की हत्या के मामले में आरोपी था। झरिया में वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ठिकाना बनाकर रह रहा था।
मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संकेत मिले हैं कि यह हत्या गैंगवार और पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है, क्योंकि मृतक स्वयं गंभीर आपराधिक मामले में संलिप्त था।
झरिया पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और हत्या की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है।
No Comment! Be the first one.