News Saga Desk
पूर्वी सिंहभूम : सिदगोड़ा बाजार में बुधवार देर रात लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते आग ने छह दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग किसी असामाजिक तत्व की करतूत हो सकती है, क्योंकि देर रात अचानक उठती लपटें संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं।
रात करीब 12 बजे दुकानों से उठते धुएं और तेज लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत दुकानदारों और पुलिस को सूचना दी। लोग मौके पर जमा हुए और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं।
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल वाहनों के देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। जब तक दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं, तब तक भारी नुकसान हो चुका था। इस दौरान स्थानीय लोग और दुकानदार बाल्टी व पाइप की मदद से आग नियंत्रित करने में लगे रहे।
आगजनी में दिना प्रसाद की किराना दुकान और दो गोदाम, अजीत चंद्र व राजू राव की आलू-प्याज की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक अनुमानों के मुताबिक सभी दुकानदारों को मिलाकर 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है।
घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आग लगने के कारणों की तहकीकात की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में अक्सर असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, इसलिए आशंका है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी बढ़ा दी है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है।
No Comment! Be the first one.