News Saga Desk
भागलपुर : भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की खुशनुमा के लापता होने के बाद से परिजन दर–दर भटकने को मजबूर हैं। परिवार के मुताबिक 16 अगस्त की रात पड़ोस की एक लड़की उसे मेला दिखाने के लिए बुलाने आई थी, जिसके साथ वह बिना हिचक चली गई। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला।
मां बीबी शहजादी का कहना है कि बाद में उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को शारिक नाम का युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। इस जानकारी के बाद परिवार सदमे में आ गया। पीड़िता की मां ने तुरंत हबीबपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
परिजनों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद सिर्फ आश्वासन मिला है, कार्रवाई नहीं। स्थिति यह है कि परिवार रोज अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक न तो लड़की की बरामदगी हो सकी है और न ही आरोपी के खिलाफ कोई प्रभावी कदम उठाया गया है। बेटी की तलाश में मां की आंखें सूख चुकी हैं और परिवार की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
:
No Comment! Be the first one.