News Saga Desk
दरभंगा : दरभंगा में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी नॉन बेलेबल वारंट (एनबीडब्ल्यू) के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजीव रंजन दास उर्फ़ राजेश दास और रणधीर कुमार दास के रूप में हुई है। दोनों के पिता सीताराम दास हैं और ये अलीनगर, थाना विश्वविद्यालय, जिला दरभंगा के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ अदालत ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था, जिसके अनुपालन में आज यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे कानूनी प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय थाना की इस प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
No Comment! Be the first one.