News Saga Desk
हिसार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाली विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली की सफलता में हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने और रैली की सफलता में योगदान देने के लिए निर्देश दिए।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली के प्रति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। बिहार में एनडीए सरकार के भारी बहुमत से बनने के बाद यह उत्साह और बढ़ गया है, जो जनता के भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर विश्वास का प्रतीक है।
जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर प्रवीण पोपली, महामंत्री कृष्ण सरसाना, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, आईटी मीडिया प्रभारी सुरेश जांगड़ा और सभी मंडलों के अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में रैली से जुड़ी तैयारियों और दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई।
No Comment! Be the first one.