News Saga Desk
अररिया : बिहार में प्रचंड जीत के बाद फिर से एनडीए सरकार बनने पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को फारबिसगंज में विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर गुलाल डालकर होली मनाई और पटाखे फोड़कर दीपावली का जश्न मनाया। नई सरकार के गठन की खुशी में मिठाइयों का भी वितरण किया गया।
भाजपा नेता शंभू साह और जदयू नेता गुड्डू अली की संयुक्त अगुवाई में निकाले गए जुलूस में कार्यकर्ताओं ने “मोदी-नीतीश जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि चुनाव परिणाम ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता का विश्वास साबित किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जाति, धर्म और राजनीति में विभाजन करने वाली पार्टियों को खारिज कर राष्ट्रीय विकास और सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे को समर्थन दिया है।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप जयसवाल, धीरज पासवान, मनोज सोनी, अनिल मरीक, राधिका देवी, रेणु देवी सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
No Comment! Be the first one.