दुमका। झारखंड के दुमका जिले में क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक सरकारी शिक्षक से उनके बेटे को भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल कराने का झांसा देकर एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी का भंडाफोड़ तब हुआ जब शिक्षक को बीसीसीआई के नाम से जारी एक फर्जी चयन पत्र मिला।
नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ निवासी शिक्षक बुलबुल कुमार ने शहर के बक्शी बांध मुहल्ला निवासी किसलय पल्लव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी खुद को जिला क्रिकेट संघ का सदस्य बताता था और कथित रूप से चयन और कोचिंग के नाम पर चार वर्षों में 50 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये ऑनलाइन वसूले।
शिक्षक के अनुसार, किसलय ने बीसीसीआई के लोगो वाला एक पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया था कि उनके बेटे का चयन अंडर-19 टीम में हो गया है। पत्र में संयुक्त सचिव देवोजीत साहा के हस्ताक्षर भी थे। लेकिन जांच में पता चला कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी था और चयन सूची में छात्र का नाम ही नहीं था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि किसलय ने क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं के नाम पर फोन कॉल करवाकर भी पैसे मांगे। ठगी में आरोपी के परिवार के सदस्य भी शामिल बताए जा रहे हैं।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि “क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।”
No Comment! Be the first one.