नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी-सह-बाल मेला आयोजित

News Saga Desk

रांची | नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, गोशाला परिसर, कांके, रांची में आज ओस्टेंसियो 2025 – विज्ञान प्रदर्शनी-सह-बाल मेला बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार शर्मा (महाप्रबंधक, परियोजना मूल्यांकन प्रभाग, सीएमपीडीआई), तथा विशिष्ट अतिथियों में डी.के. रूसिया (डीन, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीएयू), जीतू एस. पटनायक (रजिस्ट्रार,), विपिन राय (प्राचार्य, डीएवी हेहल), रोशी वाधवानी (प्राचार्या, डीएवी पतरातू) और रेशु चौधरी (प्राचार्या, डीएवी आनंद स्वामी) शामिल रहे।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समय के साथ कदम मिलाकर चलने, सतत विकास अपनाने और नई तकनीकों को सीखने की प्रेरणा दी। विद्यालय परिसर नवाचार, शिक्षा और उत्सव के जीवंत केंद्र में बदल गया। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, वाणिज्य, कौशल मेला और कला एवं शिल्प विभागों द्वारा प्रदर्शित मॉडल, प्रयोग, शोध-आधारित प्रस्तुतियाँ और रचनात्मक प्रदर्शन ने छात्रों की प्रतिभा और 21वीं सदी के कौशलों को उजागर किया।

चारों विद्यालय सदनों द्वारा लगाए गए खाद्य स्टॉल, गेम कॉर्नर और मनोरंजक गतिविधियों ने मेले की रौनक बढ़ा दी। स्वादिष्ट व्यंजन और रोमांचक खेलों ने बच्चों, अभिभावकों और आगंतुकों को खूब आकर्षित किया। इस अवसर पर डीएवी बरियातू, हेहल और आनंद स्वामी के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। प्राचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को अपनी कल्पना, सृजनशीलता और प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। साथ ही, मेले से प्राप्त आय समाज के उस वर्ग के कल्याण में खर्च की जाएगी जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More