मेदिनीनगर में घर में घुसकर महिला से लाखों की लूट, बच्चे की कनपटी पर तानी पिस्टल

NEWS SAGA DESK

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के छेचानी टोला में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने घर में घुसकर महिला से लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। अपराधियों ने महिला के बच्चे की कनपटी पर पिस्टल तानकर उसे धमकाया और लगभग 3.50 लाख रुपये के जेवरात तथा मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़िता पूनम तिवारी का पति रांची फायर ब्रिगेड में पदस्थापित है और घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं था।

घटना की सूचना पर मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और विभिन्न इलाकों में छापेमारी जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अपराधियों को पहले से जानकारी थी कि महिला घर में अपने बच्चे के साथ अकेली रहती है। पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More