पाकिस्तानी हमले में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान का बड़ा फैसला, टी20 सीरीज से किया बहिष्कार

काबुल,। पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में किए गए हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा कदम उठाया है। इस हमले में तीन घरेलू क्रिकेटरों समेत आठ निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना 17 अक्टूबर की आधी रात को हुई, जब अफगान क्रिकेटर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल थे।

हमले के विरोध में ACB का फैसला — नहीं खेलेगा पाकिस्तान में टी20 ट्राई सीरीज
इस दुखद घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भाग लेने से इंकार कर दिया है। यह सीरीज 5 से 29 नवंबर तक लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित होने वाली थी, जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका थी।

ACB ने पाकिस्तान पर लगाया ‘कायराना हमले’ का आरोप
ACB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में इस हमले को “कायराना और अमानवीय” करार दिया। बोर्ड ने लिखा —

“हम उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जिन्हें पाकिस्तानी शासन द्वारा निशाना बनाया गया। यह अफगानिस्तान के खेल समुदाय और क्रिकेट परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।”

बयान में बताया गया कि मारे गए खिलाड़ियों में कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून शामिल थे, जो शाराना में फ्रेंडली मैच खेलकर लौट रहे थे। उनके साथ पांच अन्य नागरिक भी शहीद हुए।

राशिद खान ने बोर्ड के फैसले का समर्थन किया
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने बोर्ड के फैसले का समर्थन करते हुए कहा —

“पाकिस्तानी हवाई हमलों में निर्दोष नागरिकों, बच्चों और युवा क्रिकेटरों की मौत बेहद दुखद है। मैं एसीबी के इस फैसले का पूर्ण समर्थन करता हूं। हमारे लोगों की सुरक्षा और राष्ट्रीय गरिमा सबसे ऊपर है।”

उन्होंने आगे कहा कि नागरिक इलाकों पर हमला अमानवीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का संदेश:

“यह फैसला शहीद हुए खिलाड़ियों और नागरिकों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। हम उनकी आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More