News Saga Desk
धनबाद | ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) की वर्किंग कमिटी की बैठक 6 से 7 नवंबर 2025 तक डॉ. बी.सी. राय इंस्टीट्यूट, सियालदह में आयोजित की जा रही है। बैठक का संचालन एआईआरएफ के महामंत्री कॉम. शिव गोपाल मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों के वेतन में समुचित वृद्धि, भत्तों का युक्तिसंगत निर्धारण, पदोन्नति के तर्कसंगत पहलू तथा पुराने पेंशन की बहाली सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
साथ ही आठवें वेतन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले मुख्य मांगपत्र पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए बोनस की सीमा का पुनर्निर्धारण एवं सभी को सुगम मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी गंभीर चर्चा होगी। कार्यक्रम की शुरुआत एआईआरएफ के अध्यक्ष डॉ. एन. कन्हैया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं यूनियन ध्वज फहराकर तथा शहीद वेदी पर पुष्पांजलि देकर की गई। इसके बाद सभी जोन्स के महामंत्री, जोनल सेक्रेटरी और वर्किंग कमिटी सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) की ओर से महामंत्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सह वर्किंग कमिटी सदस्य एस.एस.डी. मिश्रा, अपर महामंत्री सह वर्किंग कमिटी सदस्य मो. ज़्याऊद्दीन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह वर्किंग कमिटी सदस्य मिथिलेश कुमार और जोनल सेक्रेटरी ओ.पी. शर्मा ने सक्रिय भागीदारी की। वर्किंग कमिटी से पूर्व एआईआरएफ की स्टैंडिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. एन. कन्हैया ने की। इसमें सभी जोन्स के प्रतिनिधियों ने वेतन आयोग से जुड़े प्रमुख बिंदुओं — न्यूनतम वेतन, फिटमेंट फैक्टर, भत्ते और पेंशन व्यवस्थाओं — पर विस्तृत चर्चा की। महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि फेडरेशन पहले की तरह इस बार भी पेंशनभोगियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में अन्य प्रमुख मुद्दों में खाली पदों पर शीघ्र बहाली, कैडर पुनर्गठन को नवंबर 2023 से प्रभावी रूप से लागू करने की मांग, युवा रेलकर्मियों को संगठन से जोड़ने एवं महिला कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ाने जैसे विषय शामिल रहे।
No Comment! Be the first one.