NEWS SAGA DESK
कतर की राजधानी दोहा में खेले जा रहे एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आज क्रिकेट प्रशंसकों को सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के छठे मैच में भारत A टीम का सामना पाकिस्तान A टीम से होगा। यह हाई-वोल्टेज मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
भारत A की धमाकेदार शुरुआत
भारत A ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 148 रनों से जीतकर शानदार आगाज किया। 14 नवंबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने 4 विकेट पर 297 रन बनाए, जो पुरुष टी20 क्रिकेट का संयुक्त रूप से पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 42 गेंदों में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे। आज के मैच में भी उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद है।
कप्तान जितेश शर्मा की अगुवाई में भारत A फिलहाल ग्रुप-B में 2 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं पाकिस्तान A भी 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रन रेट भारत से कम है। आज भारत की जीत उसे सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंचा सकती है।
कहां देखें लाइव मुकाबला?
भारत A बनाम पाकिस्तान A मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD/HD पर किया जाएगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
भारत A टीम
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्यक
पाकिस्तान A टीम
मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, उबैद शाह, अहमद दानियाल, मोहम्मद सलमान मिर्जा, खुर्रम शहजाद, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास
No Comment! Be the first one.