NEWS SAGA DESK
रांची के ऑटो चालक यूनियन ने नगर निगम पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और महासचिव सुनील कुमार सिंह ने इस मुद्दे पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यूनियन का कहना है कि रांची नगर निगम ने ऑटो रिक्शा के लिए केवल राउट रोड पर एक अधिकृत पार्किंग स्थल तय किया है, जिसका शुल्क 30 रुपये निर्धारित है, लेकिन ऑटो चालकों से 35 रुपये वसूले जा रहे हैं। वहीँ अशोक चौक, न्यू मार्केट, आईटीआई बस स्टैंड और एनएच-33 जैसे स्थानों पर भी बिना अनुमति के 25 से 35 रुपये तक पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। कई शिकायतों के बावजूद निगम अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया।
अवैध वसूली से नाराज ऑटो चालकों ने आज विरोध प्रदर्शन भी किया। यूनियन ने राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की कि नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे ऑटो चालकों की आमदनी पर गंभीर असर पड़ रहा है।
No Comment! Be the first one.