News Saga Desk
रांची | बैंक ऑफ़ इंडिया ने रांची के अग्रणी कॉरपोरेट्स — राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., अनिंदिता स्टील लि., बीपीसी इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्रा. लि., क्लासिक एंजीकॉन प्रा. लि. एवं रामगढ़ स्पंज आयरन प्रा. लि. — के साथ उनके कर्मचारियों के लिए वेतन खाता सुविधा प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इन वेतन खातों के तहत कर्मचारियों को 2 करोड़ तक का समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवच (जीपीए) उपलब्ध कराया जाएगा। समारोह का आयोजन बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक सुब्रत कुमार तथा फील्ड महाप्रबंधक, रांची, गुरु प्रसाद गोंड की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सुब्रत कुमार ने कहा कि यह पहल बैंक और कॉरपोरेट क्षेत्र के बीच संबंधों को और मजबूत बनाएगी।
उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया अपने वेतन खाता धारकों को शून्य-बैलेंस खाता, रियायती ऋण सुविधाएँ, बीमा सुरक्षा और संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग जैसी अनेक सेवाएँ प्रदान करता है। कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का समापन समझौता ज्ञापनों के औपचारिक आदान-प्रदान और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
No Comment! Be the first one.