NEWS SAGA DESK
सिमडेगा पुलिस ने टांड़ थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 09 नवंबर को कैरबेड़ा बाजार से चोरी हुई बाइक के मामले में की गई। पुलिस ने इस कांड में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है।
एसपी एम. अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार राजेश कुमार पहले भी बाइक चोरी और हत्या के मामलों में जेल जा चुका है। शिकायत दर्ज होते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच शुरू की गई थी, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
No Comment! Be the first one.