प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का करेंगे निरीक्षण

NEWS SAGA DESK

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वे सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, परियोजना का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा (465 किमी) एलीवेटेड संरचना पर बनाया जा रहा है, जिससे कम जमीन उपयोग होगी और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अब तक 326 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुल तैयार कर लिए गए हैं।

परियोजना पूरी होने पर बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद का सफर करीब दो घंटे में पूरा कर देगी, जिससे यात्रा और अधिक तेज, आरामदायक और सुविधाजनक होगी। यह हाई-स्पीड कॉरिडोर व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति देगा।

508 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 352 किमी हिस्सा गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरता है, जबकि 156 किमी महाराष्ट्र में है। यह मार्ग साबरमती, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।

सूरत–बिलिमोरा सेक्शन (47 किमी) उन्नत अवस्था में है, जहां सिविल कार्य और ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सूरत स्टेशन का डिजाइन शहर के हीरा उद्योग से प्रेरित है और यहां यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं—विशाल प्रतीक्षालय, आराम कक्ष, शौचालय और रिटेल स्टॉल—उपलब्ध होंगी।

Read More News

झारखंड में शिक्षा विभाग के फर्जी वादों का खुलासा, भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाताओं को बताया

रांची | राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने संवाददाता...

Read More