News Saga Desk
दिल्ली | दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी की महत्वपूर्ण रणनीति समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुईं। बैठक में राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ महासचिव मौजूद रहे।
अंबा प्रसाद ने झारखंड से AICC सचिव के रूप में इस राष्ट्रीय बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बैठक से स्पष्ट संकेत मिला कि झारखंड में लोकतंत्र की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेतृत्व पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा द्वारा SIR प्रक्रिया के नाम पर ‘वोट चोरी’ की कथित साज़िशों को हर स्तर पर रोकने की रणनीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की बुनियाद है और इसकी शुचिता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
No Comment! Be the first one.