तस्करी के 260 किलो चाइनीज लहसुन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

News Saga Desk

अररिया। भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी के मधुबनी गांव सीमा पीलर संख्या – 182/13 के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 260 किलों चाइनीज लहसुन के साथ गिरफ्तार किया।

एसएसबी जवानों में तीन साइकिल भी मौके से बरामद किया। एसएसबी 56वीं बटालियन के तेलियारी बीओपी के जवानों ने यह कार्रवाई मंगलवार को मधुबनी गांव के बॉर्डर पीलर संख्या 182/13 के पास भारतीय परिक्षेत्र के सीमा से सटे इलाके में गुप्त सूचना पर की। तेलियारी बीओपी के एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार तस्करों में बथनाहा थाना क्षेत्र के अमौना गांव के रहने वाले सिंहेश्वर दास के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप दास और बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 12 श्यामनगर के रहने वाले मो.जैनुल के 19 वर्षीय पुत्र मो फ़िरदौश है। एसएसबी ने जब्त तस्करी का माल फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया है।

Read More News

Read More